दिल्ली में वोटिंग के दौरान हनुमान पर आप और बीजेपी के बीच वार

नई दिल्लीदिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है और लोग ठंड की परवाह किए बगैर शनिवार को सुबह-सुबह मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खडे रहे। वहीं नेताओं की ट्विटर पर जंग जारी है। आप सांसद संजय सिंह ने मनोज तिवारी के बयान पर ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को अछत मानती है। मनोज तिवारी कह रहे हैं केजरीवाल ने हनुमान जी की पूजा करके भगवान बजरंग बली को अशद्ध कर दिया उनको धोना पडा। केजरीवाल से इतनी नफरत और घणा क्यों? दिल्ली की जनता से अपील है आपके बेटे केजरीवाल को अछत मानने वाली भाजपा को जवाब दें। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टवीट करके कहा है कि जब से मैंने एक टीवी चैनल पे हनमान चालीसा पढा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया। आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैंभगवान सभी को आशीर्वाद दें. भाजपा वालों को भी। सबका भला हो ।दिल्ली में वोटिंग के दौरान हनुमान पर आप और बीजेपी के बीच वॉर, मनोज तिवारी ने कहा- केजरीवाल ने बजरंग बली को किया अशद्ध दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है और लोग ठंड की परवाह किए बगैर शनिवार को सुबह-सुबह मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े रहे। वहीं नेताओं की टिवटर पर जंग जारी है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि देखिये, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच, जिन हाथों से जते उतारे. उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला!आप के बागी नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कहा है कि पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालो वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो ।मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि मां और जीवनसाथी के साथ हम वोट डालकर आये हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दे कर आये हैं। केंद्रीय गह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से राष्ट्रीय राजधानी को झूठ और वोटबैंक की राजनीति से मुक्त कराने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली को स्वच्छ हवा, पीने का स्वच्छ पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है । शाह ने कहा, मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोट बैंक की राजनीति से दिल्ली को मक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें।भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड़ा ने भी सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। नड़ा ने टवीट किया कि देश की एकता. अखंडता और दिल्ली के सम्पर्ण विकास के लिए आपका एकएक वोट महत्वपूर्ण है। आपका वोट ही आपकी दिल्ली का सुनहरा भविष्य लिखेगा। पहले मतदान, फिर जलपान। जय हिंद।