गिरिराज सिंह पर तनवीर हसन का हमला- पैसे ज्यादा हों तो दिल्ली के बजाय यहां बांटें

पटना दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान मान के लिा याज सनदान हो रहा है. वोटिंग शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता वाला गिरिराज सिह पर रिठाला विधानसभा क्षेत्र में पैसे बांटने का आरोप लगाया. के द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर ये नांगो के आरोपों को लेकर आरामा १ बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें निशाना पर लिया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने गिरिराज सिंह को गिद्धराज दा बताते हुए कहा कि अगर ज्यादा ही पैसे हो गए हैं, तो अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के गांवों में बांट दीजिए. तनवीर हसन ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, आखिर में पैसे बांटने की क्या ही जरूरत पड़ गई गिद्धराज दा? और अगर ज्यादा ही पैसे हो गए हैं, तो अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के गांवों में बांट व गाय गांवों में बांट दीजिए. ताकि बेगसराय की जनता दआ भी दे आपको. कछ तो भला हो यहां की जनता का.% E आखिर में पैसे बाँटने की क्या ही जरूरत पड गई गिद्धराज दा? और अगर ज्यादा ही पैसे हो गए हैं, तो अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के गाँवों में बाँट दीजिएताकि बेगूसराय की जनता दुआ भी दे आपको! वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक टिवटर हैंडल पर लिखा, बेगूसराय के सांसद दिल्ली चुनाव में पैसे बांटते धरा रहे हैं और इधर उनके संसदीय क्षेत्र में शराबबंदी का मजाक A बन रहा है. नीतीश कुमार मान नते हैं कि चुके हैं कि शराबबंदी पूरी तरह ध्वस्त है, इसीलिए इस बार मानव श्रृंखला के सालाना नौटंकी का विषय ही बदल दिया गया.% बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज शुक्रवार को रिठाना के बुध बिहार फेज1 में एक ज्वैलरी शॉप में पहुंचे थे. यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शॉप को घेर लिया था. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद यहां लोगों को पैसा बांट रहे थे. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट पर लिखा, %केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुध बिहार फेज1 रिठाला विधान सभा में रुपया बांटते हए पकडे गये हैं. बीजेपी ने अपने सांसदों को रुपया और दारू बांटने की जिम्मेदारी अलग अलग विधानसभा में दे रखी है. चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करे. कि क सिंह